Sooryavanshi पांचवे दिन 100 Crore Club में शामिल, छठे दिन भी धुंआधार कमाई जारी | वनइंडिया हिंदी

2021-11-11 361



The craze is being seen about Akshay Kumar's film Sooryavanshi, which was released on November 5. Theatres have bounced back in a big way, amid the Covid-19 pandemic, with the release of Sooryavanshi. The film, starring Akshay Kumar and Katrina Kaif in the lead roles, whizzed past the ₹100-crore milestone in just five days, despite theatres not operating at full capacity in some states.

दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं सूर्यवंशी ने लंबे अर्से बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में रौनक लौटा दी है। फिल्म ने पांच दिन के अंदर ही बॉक्सऑफिस (Box Office) पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म 100 करोड़ (100 Crore) क्लब में शामिल हो गई है। रिलीज के पांचवे ही दिन (Sooryavanshi Day 5) फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस तरह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली 'सू्र्यवंशी' 9वीं फिल्म हो गई है.

#Sooryavanshi #Akshaykumar #boxofficeday5

Videos similaires